स्व अजय सिन्हा के आश्रितों को मिले रोजगार: राजेश

लातेहार :

ऑल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के पत्रकारों ने लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह से मुलाकात किया है। कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय नवीन मेल अखबार के ब्यूरो चीफ तथा संगठन के प्रमंडल प्रभारी अजय कुमार सिन्हा का शव लातेहार के रेलवे ट्रेक से पुलिस ने बरामद किया था। घटना के बाद लातेहार पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे दुर्घटना करार दिया था। इधर पत्रकारों ने लातेहार उपायुक्त से एक स्वर में अजय सिन्हा के आश्रितों को रोजगार प्रदान करने, उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में पहल करने तथा घटना की जांच विधिपूर्वक सीआईडी से करने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है । इधर उपायुक्त में भी पत्रकारों का आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन स्व अजय के आश्रितों के साथ है। प्रशासन की ओर से उन्हें सहायता सुविधा प्रदान किया जाएगा । मौके पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन गुप्ता ,राजीव उरांव जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पत्रकार नागेंद्र शर्मा, राहुल पांडे मौजूद रहे।

Leave a Reply