मेदिनीनगर (पलामू)
सांसद पलामू विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का लालगढ़ बिहार रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। विदित है कि बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव हेतु लालगढ़ की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। उक्त ट्रेन कोविड-19 के दौरान से ही बंद थी। इस संबंध में मेरे द्वारा मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्राचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था। उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु दिनांक 16 फरवरी 2024 को रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है तथा बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस का विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस ट्रेन के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से लगभग उस क्षेत्र के 25-30 गांव के लोगों को प्रतिदिन जिला मुख्यालय डालटनगंज आने-जाने में एवं यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी।
सांसद राम ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट किया है।