सिगसिगी में आयोजित होने वाली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन

हनुमंत पूजन के साथ पंचायत भ्रमण कर ग्राम देवताओं को किया गया आमंत्रित

विश्रामपुर (पलामू) :

विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी ग्राम पंचायत में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ को लेकर गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हनुमत पूजन,भूमि पूजन तथा देव आमंत्रण सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देव आमंत्रण की शुरुआत भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सह महायज्ञ समिति अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी ने भगवा झंडा के साथ यज्ञ परिसर से किया। जो पंचायत भ्रमण करते हुए सभी ग्राम देवी-देवताओं के स्थल पर जाकर विशेष पूजा-अर्चना के बीच आमंत्रण दिया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि सिगसिगी में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है,जो 30 मार्च से शुरू होगा और पांच अप्रैल को भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। उन्होंने क्षेत्र के तमाम लोगो से इस महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बनाने का अपील किया है। नगर भ्रमण में यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष सलेश पांडेय,राहुल गुप्ता,सचिव विनय चंद्रवंशी,उपसचिव गया महतो,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार कुशवाहा,उपकोषाध्यक्ष सुनिल कुमार तिवारी सहित यज्ञ समिति के सभी सदस्य तथा सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

Leave a Reply