मैट्रिक में 10 व इंटर की परीक्षा में 5 अनुपस्थित
हरिहरगंज (पलामू ):
जैक द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शुक्रवार को हरिहरगंज मोतीराज महिला इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के गणित विषय की परीक्षा में 524 परीक्षार्थियों में 514 ने परीक्षा दी । परीक्षा में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । जबकि द्वितीय पाली में इंटर के भौतिकी विषय की परीक्षा में 425 परीक्षार्थियों में 420 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । द्वितीय पाली इंटर की परीक्षा में 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । केंद्राधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में हो रही है । मौके पर दंडाधिकारी विद्यासागर कुमार, वीक्षक रिंकू चौधरी, श्यामदेव चौधरी, नरेंद्र प्रियदर्शी, निर्भय कुमार, मोहम्मद कौसर अलम, प्रवीन रंजन मिश्रा अंजू ठाकुर पीयूष कुमार के अलावे एएसआई जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे ।

