संत मरियम छात्रावास परिसर में मनी बसंत पंचमी का त्योहार, बच्चों में दिखा उमंग

मेदिनीनगर (पलामू)

शहर के नवाटोली स्थित संत मरियम छात्रावास परिसर मे बुधवार को बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जहां विद्यालय में अध्यनरत बच्चों ने विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया एवं माँ सरस्वती से सुबुद्धि और समृद्धि की कामना किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सभी बच्चों को बसंत पंचमी के शुभकामनाएं दिया। वही वसंत पंचमी का धार्मिक महत्व होने के साथ ही सामाजिक महत्व के भी बारे में बताते हुए कहां की वसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। जिस तरह से इस मौसम में पेड़ों पर नव कोपलें आनी शुरू हो जाती हैं ठीक उसी तरह हम सभी के जीवन में भी एक नई ऊर्जा नए विचार का अनुभव होने लगता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन वसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कुमार आदर्श छात्रावास अधीक्षक श्री उत्कर्ष देव सैकड़ो बच्चों के साथ-साथ समस्त कर्मचारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply