मेदिनीनगर (पलामू)
प्रारंभिक जांच परीक्षा में बच्चों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए संत मरियम विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया की शहर में ट्रैफिक असुविधा व जाम से निजात बच्चों के दूरी से उत्पन्न थकान सुरक्षा सुविधा को देखते हुए बहुतायत संख्या के रास्ते चैनपुर में संत मरियम किड्स स्कूल के शाखा दिया गया है। यह शाखा के जवाबदेही प्रबंध निदेशक के रूप में आनंद कुमार जी को दी गई जो संत मरियम विद्यालय के प्रधान कार्यालय मेदिनीनगर के नियम शर्तो को पूर्णतः अनुपालन करते विद्यालय को संचालित रखेंगे। संत मरियम विद्यालय के शाखा चैनपुर में हो जाने से इस प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके से आने वाले बच्चों को हर तरह से सुविधा मिलेगी।आप तमाम बुद्धिजीवी,किसान मजदूर दुकानदार भाइयों को सादर सूचित करते अपार खुशी हो रही है की नर्सरी से पांचवें वर्ग तक के बच्चों के नामांकन के लिए बसंत पंचमी के शुभ अवसर सरस्वती पूजा के दिन से नामांकन फार्म उपलब्ध है आएं और अपने बच्चों को नामांकन के लिए फॉर्म खरीदें। विशेष जानकारी कार्यालय से प्राप्त करें,सीमित सीट को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र अपने बच्चों को नामांकन कराएं।