मेदिनीनगर (पलामू)
राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” दूसरे चरण में झारखण्ड में 14 फ़रवरी को पुनः छत्तीसगढ़ के रास्ते गढ़वा ज़िले में प्रवेश करेगी । यह यात्रा गढ़वा के रास्ते रेहला, बी मोड़, पड़वा मोड़ होते हुये नावा बाज़ार में 14 फ़रवरी को रात्रि विश्राम करेगी । झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव पूर्णिमा पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि बिश्रामपुर विधानसभा वासियों के लिये सौभाग्य की बात है कि राहुल गांधी जी हमारे विधानसभा पहुँच रहे हैं और उनका रात्रि विश्राम नावा बाज़ार में हो रहा है जिसके बाद अगले दिन 15 फ़रवरी को उनकी यात्रा छत्तरपुर-हरिहरगंज होते हुये झारखण्ड-बिहार बॉर्डर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी द्वारा बिहार प्रदेश अध्यक्ष को फ़्लैग हैंडओवर कर यह यात्रा बिहार में प्रवेश करेगी । हमारे विधानसभा में उनकी यात्रा एवं नावा बाज़ार में उनका रात्रि विश्राम से बिश्रामपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह एवं ख़ुशी है और उनके स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता ज़ोरों शोर से जुट गये हैं, जगह-जगह सैकड़ों लोगों का समूह भी राहुल जी के स्वागत के लिये सम्पर्क कर रहे हैं । प्रदेश सचिव पूर्णिमा पाण्डेय जी ने उनके आने वाले रूट की रेकी एवं पड़ाव स्थल जायज़ा लिया । राहुल जी की इस न्याय यात्रा का उद्देश्य जनता को 5 न्याय – युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय एवं भागीदारी न्याय दिलाना है । जिसके लिये राहुल गांधी जी ने मणिपुर से मुम्बई तक की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” निकाला है और इस यात्रा में जनता का अपार समर्थन और उत्साह देखने को मिल रहा है ।
पूर्णिमा पाण्डेय
प्रदेश सचिव, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ।

