लातेहार (पलामू)
उपायुक्त श्री हिमांशु मोहन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास की अध्यक्षता में 14 फरवरी को टॉउन हॉल, लातेहार में आयोजित होने वाले विधिक सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 14.02.2024 को लातेहार जिला के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाना है। विधिक सशक्तिकरण शिविर के आयोजन का उद्देश्य लातेहार जिले में आम नागरिकों तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार NALSA, नई दिल्ली और JHALSA, रांची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 14 फरवरी को जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले विधिक सशक्तिकरण शिविर को सफल बनाने में सहयोग करें। जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अखिल कुमार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डीएलएसए लातेहार, श्री हिमांशू मोहन उपायुक्त सह उपाध्यक्ष, डीएलएसए, लातेहार, श्री अमित कुमार विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो, सिविल कोर्ट, लातेहार, श्री अंजनी अंजन पुलिस अधीक्षक सह सदस्य, डीएलएसए, लातेहार करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि विधिक सशक्तिकरण शिविर को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाते हुए कार्यक्रम को सफल करना है।
उक्त शिविर के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों का निबंधन एवं उक्त योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाले लाभ/वस्तु का उक्त शिविर में ही वितरण कर अधिकांश लोगों को लाभांवित कराने का लक्ष्य प्राप्त है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है की सभी विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यकम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जाए।
लातेहार जिले के सभी प्रखंडों में संबंधित स्थानों पर शिविर हेतु निम्नलिखित न्यायिक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है जो निम्नवत है–
•लातेहार प्रखंड के टाउन हॉल में श्री अखिल कुमार प्रधान जिला. एवं सत्र न्यायाधीश
सह अध्यक्ष, डीएलएसए, लातेहार, श्रीमती स्वाति विजय उपाध्याय, सचिव, डीएलएसए, लातेहार की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया गया।
- श्री राजीव आनंद प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय की उपस्थिति में चंदवा प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा।
•श्री संजीव कुमार दास अतिरिक्त. सत्र न्यायाधीश-1 लातेहार की उपस्थिति में मनिका प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में।
•श्री अमित कुमार,अतिरिक्त. सत्र न्यायाधीश-द्वितीय लातेहार की उपस्थिति में हेरहंज प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में।
•श्री संजीव झा,अतिरिक्त. सत्र न्यायाधीश-तृतीय, लातेहार की उपस्थिति में बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में।
•मोहम्मद अब्दुल नसीर,C.J.M, लातेहार की उपस्थिति में गारू प्रखंड कार्यालय।
•श्री शशि भूषण शर्मा, ए.सी.जे.एम. लातेहार की उपस्थिति में बरियातू प्रखंड कार्यालय में।
•श्री मिथिलेश कुमार, एस.डी.जे.एम सह पीएम, जेजेबी, लातेहार, की उपस्थिति में बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में।
•श्री राहुल कुमार,जे.एम. प्रथम श्रेणी, लातेहार की उपस्थिति में महुआडांर प्रखंड कार्यालय में।
*बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री प्रभात रंजन चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत,लातेहार श्री राजीव रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती जगमनी टोपनो, विधि शाखा प्रभारी श्री सुजीत सिंह समते अन्य पदाधिकारी व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी उपस्थित थे।