मेदिनीनगर (पलामू)
इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा ना सोए कोई अपना। इंडियन रोटी बैंक की पहल जिला हरदोई उत्तर प्रदेश से की गयी थी 6 फ़रवरी 2016 मे विक्रम पांडेय जी द्वारा शुरू किया गया था और आज पूरे भारत मे इंडियन रोटी बैंक 125 जिला और 15 राज्य मे जरूरतमंदों कि सेवा के लिए उपलब्ध है।
इंडियन रोटी बैंक के संरक्षक एवं नेशनल कोर कमिटी के सदस्य सोनू नामधारी अपने पुत्र प्रदेश कॉर्डिनेटर साहेब जी नामधारी साथ पहुंच सासाराम मे मनाया स्थापना दिवस।
सासाराम मे कम्पेटिटिव बैंक के चेयरमैन, सासाराम जिला रहतोस के एस दी ओ, बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर शहर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के बहुत से मीडिया कर्मी साथ बिहार स्टेट कॉर्डिनेटर सुमित मिश्रा,मीडिया प्रभारी शुभम् पांडेय और अन्य राज्य पधाधिकारीयो के साथ पूरी टीम उपस्थित थी|
सोनू नामधारी ने बताया इंडियन रोटी बैंक ने 8 सालों के सफल संघर्ष के बाद नई ऊर्जा और समर्थन के साथ 9वें साल में प्रवेश किया है। इस समय में संगठन ने समाज के लिए नई पहचान बनाने के लिए नई योजनाएं और कार्यक्रमों की शुरुआत कि।
साथ ही प्रदेश कॉर्डिनेटर साहेब जी नामधारी ने अपील कर अनुरोध किया जो भी व्यक्ति इंडियन रोटी बैंक साथ जुड़ समाज की सेवा करना चाहता है। इंडियन रोटी बैंक परिवार उन सबको सादर आमंत्रित करता हैं। कृपया हमारे साथ जुड़ें और सामाजिक परिवर्तन के लिए अपना योगदान दें। हम आपके संग काम करने की उम्मीद करते हैं! जुड़ने के लिए फ़ोन नंबर-7903901312 पे सूचना दे।मौके पे जिला कॉर्डिनेटर सौरभ पांडेय,,सुधीर सिंह, संतोष यादव,के साथ पहुंच कर स्थापना दिवस मनाया।

